Monday, February 24, 2020

Introduction Of Microsoft Word । माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या हैं । ms word क्या हैं । ms word in hindi.

Introduction Of Microsoft Word । माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या हैं । ms word क्या हैं । ms word in hindi.


Microsoft Word एक बहुत ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला commercial word processor software है. इसे Microsoft ने design किया है. 
इसे सबसे पहली बार सन 1983 में launch किया गया था और उसके बाद इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी की इसे बहुत बार revise किया गया. Microsoft Word अब दोनों Windows और Macintosh operating systems में मौजूद है.
Microsoft Word को सामान्य भाषा में Word या MS Word कहा जाता है.
सबसे पहला version Microsoft Word का Charles Simonyi और Richard Brodie ने बनाया (develop) था, जो की पहले Xerox के programmers थे. उन्हें Bill Gates और Paul Allen ने सन 1981 में hire किया था.
पहला Word version, Word 1.0, को October 1983 में release किया गया Xenix और MS-DOS के लिए. इसके बाद से धीरे धीरे इसमें कई बदलाव आये और users के जरुरत के अनुसार इसे भी उस हिसाब से डेवेलोप किया गया.


Microsoft Word Layout



Title Bar :- यह Windows के सबसे ऊपरी भाग में एक पट्टीनुमा आकृति होती है। जिस पर Document  का नाम दिखाई देता है।

Control Button :- Title Bar के दांयी ओर एक बाॅक्स दिखाई देता है जिसे Control Button कहते हैं इसमें तीन बटन होते हैं।
Minimize/Maximize/Restore Down/Close

Minimize :- इस बटन को क्लिक करने पर विण्डो छोटे आकार में टास्कबार पर आ जाती है जिससे डेस्कटाॅप पर ज्यादा जगह नहीं होती तथा हम डेस्कटाॅप पर अन्य प्रोग्राम भी रन कर सकते हैं।
Maximize/Restore Down:- इस बटन को दबाने पर यह विण्डो को अधिकतम आकार में खोल देता है। तथा रिस्टोर बटन दबाने पर यह विण्डो को मध्यम आकार में खोल देता है इस स्थिति में हम इसे मूव करा सकते हैं तथा इसकी साइज को चेन्ज कर सकते हैं।
Close :- यह बटन खुली हुई विण्डो को बन्द करने का कार्य करता है।

Ribbon:-

रिबन पहले के वर्जन के मेनू और टूलबार की जगह में आया हैं। इसमें विशिष्‍ट टास्‍क से संबंधित कमांडस् को ब्राउज़ करने के लिए Tab होते है। इसके आगे यह Tab ग्रुप में कई भागों में विभाजित होते हैं।

हम इस रिबन को Hide भी कर सकते है, इसके लिए इस रिबन पर कहीं भी राइट क्लिक कर Minimize the Ribbon button पर राइट क्लिक करें या फिर राइड साइड के Minimize the Ribbon (Ctrl+F1) बटन पर क्लिक करें। रिबन को हाइड करने पर आपको काम करने के लिए अधिक स्‍पेस मिलती है। रिबन को फिर से अनहाइड करने के लिए Expand the Ribbon (Ctrl+F1) बटन पर क्लिक करें।
RIBBON 

Menu Bar :- यह टाइटल बार के नीचे एक पट्टीनुमा आकृति होती है जिसमें एप्लीकेशन विण्डो को नियन्त्रित करने वाले मेन्यु होते हैं। प्रत्येक मेन्यु में अलग अलग कमाण्ड होती है। जिनके द्वारा एप्लीकेशन विण्डो में कार्य किया जाता है किसी भी मैन्यु को खोलने के लिए उस पर माउस द्वारा क्लिक किया जाता है तथा की बोर्ड के अल्ट के साथ मैन्यु के नाम का वह अक्षर जिसके नीचे अण्डरलाइन होती है वह की दबाई जाती है तो मैन्यु खुल जाती है ।


ToolBar :- यह बार मेन्यु बार के नीचे होती है तथा इस बार में कमाण्ड आइकन के रूप में दिखाई देते हैं जिन्हें टूल्स कहते हैं ये किसी कमाण्ड के शार्टकट होते हैं

ScroolBar :- स्क्राल बार पेज को उपर तथा नीचे दांये तथा बांये करने के लिए प्रयोग में ली जाती है यह दो प्रकार की होती है
      Horizentol:- दांये से बांये (क्षैतिजिय)
      Vertical:- उपर से नीचे (उध्र्वाधर)



Status Bar :- यह बार विण्डो के सबसे निचले भाग में होती है तथा यह कर्सर की स्थिति व प्रोग्राम से संबंधित अवयवों की जानकारी देती है।


RULER:-


Ruler bar MS Word में दो तरफ होती है. पहली text area के बिल्कुल ऊपर होती है तथा दूसरी text area के बांये तरफ होती है. इससे हमें page margin का पता चलता है.




ZOOM SLIDE:-

Zoom Slide Ms Word में Document को Zoom करने या zoom घटाने के लिए होता हैं 


Text Area


Text Area MS Word का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Word विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे document text को लिखा जाता है.




दोस्तों यदि आपको मेरी यह Introduction Microsoft Word कैसे सीखे हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook,Twitter इत्यादि पर जरुर share कीजिये.



मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को What is Microsoft Word in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Microsoft Word क्या है के बारे में समझ आ गया होगा
यदि आपके मन में इस article (MS Word in hindi) को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.








Previous Post
Next Post
Related Posts

1 comment: