Saturday, September 29, 2018

whatsapp tricks and tips

गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - Gajab Ke Rochak Fact WhatsApp Ke Bare Me
  1. व्हाट्सएप्प को वर्ष 2009 में Jan Koum और Brian Acton ने बनाया गया था 
  1. व्हाट्सएप्प की प्रोग्रामिंग Erlang प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में की गयी है 
  1. Brian Acton और Jan Koum दोनों की याहू (Yahoo!) के पूर्व कर्मचारी थे 
  1. अगर आप सोचते हों कि व्हाट्सएप्प में हजारों कर्मचारी काम करते हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है दुनिया की नंबर 1 इन्स्टेंट मेसेजिंग एप्‍प के कार्यालय में अभी भी 50 कर्मचारी काम करते हैं 
  1. व्हाट्सएप्प लगभग सभी मोबाइल प्‍लेटफार्म के लिये बनाई गयी है जिसमें आईओएस सिम्बियन, एंड्रॉइड, ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज़ फोन, नोकिया सीरीज 40 और फायरफॉक्स ओएस शामिल है
  1. 180 से ज्यादा देशों में 1 अरब से अधिक लोग WhatsApp का उपयोग करते हैं
  1. व्हाट्सएप्प बनाने के आयडिया ने Jan Koum और Brian Acton के दोस्‍त एलेक्स फिशमैन के घर एक पिज्जा पार्टी में जन्‍म लिया
  1. WhatsApp ने अपनी मार्केटिंग पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है 
  1. विकीपीडिया की तरह ही व्हाट्सएप्प पर अभी तक विज्ञापन नहीं दिखाये जाते हैं
  1. मार्क जकरबर्ग व्हाट्सएप्प की लोकप्रियता से इतने प्रभावित हुये कि उन्‍होने व्हाट्सएप्प को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया बरहाल व्हाट्सएप्प अब फेसबुक का hua      http://nikhiljayantsingh.blogspot.com/

Previous Post
Next Post
Related Posts

1 comment: