Saturday, March 21, 2020

Microsoft Word मे Refrence Tab in Hindi

माय गाइड ब्लॉग मे आपका स्वागत है

Friday, March 20, 2020

आखिर क्या है ‘जनता कर्फ्यू’?



आखिर क्या है जनता कर्फ्यू?



अभी तक देशभर के लोगों ने कर्फ्यू शब्द कई बार सुना होगा. क्योंकि देश के कई राज्यों में कभी न कभी इसे लगाया जाता है. जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगना आम बात है. लेकिन पीएम मोदी ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल किया. अब ये जानना जरूरी है कि जनता कर्फ्यू आखिर होता क्या है?


जनता कर्फ्यू को हम कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि ये कर्फ्यू जनता का खुद पर लगाया गया एक प्रतिबंध है. यानी इसके लिए पुलिस या सुरक्षाबलों की तरफ से कोई भी पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. लोग खुद ही अपने काम टालेंगे और बाहर निकलने से बचेंगे. सोसाइटी में भी निकलने से बचेंगे. हालांकि जो लोक आवश्यक सेवाओं में हैं वो घर से काम के लिए निकल सकते हैं. लेकिन ट्रांसपोर्ट पर असर पड़ सकता है. 

कौन लोग निकल सकते हैं बाहर?

जनता कर्फ्यू के दौरान वैसे तो काफी जरूरी काम पड़ने पर कोई भी बाहर निकल सकता है, लेकिन इस दौरान कुछ लोगों को खुद पीएम मोदी ने अपनी सेवाओं में बने रहने की अपील की है. पीएम मोदी ने खासतौर पर डॉक्टरों, सफाईकर्मियों और मीडियाकर्मियों का जिक्र किया. मतलब जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसी सेवाएं देने वाले लोगों को घर से निकलना होगा.

क्या होता है असली कर्फ्यू?

अब आपको समझाते हैं कि असली कर्फ्यू और जनता कर्फ्यू में क्या अंतर होता है? कर्फ्यू में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है. इस दौरान पहले धारा 144 लगाई जाती है और बाद में इसे कर्फ्यू में तब्दील कर दिया जाता है. कर्फ्यू वाले हालात तब बनते हैं जब कानून व्यवस्था पर गंभीर संकट हो. ऐसे हालात दंगों के वक्त, शहर या कस्बे के हालात काफी ज्यादा बिगड़ जाने पर या फिर इमरजेंसी के वक्त होते हैं. इस दौरान किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाता है. इसके आदेश मिजिस्ट्रेट की तरफ से जारी किए जाते हैं. हालांकि कर्फ्यू जैसे हालात में भी छात्रों की परीक्षा, शवयात्रा, शादी जैसी जरूरी चीजों पर ढील दी जाती है.
लेकिन जनता कर्फ्यू में ऐसी कोई भी पाबंदी नहीं होती है. इसमें सिर्फ जनता की ये जिम्मेदारी है कि वो खुद को और अपने पूरे परिवार को घर से बाहर जाने से रोकें. इसीलिए इसका पालन करना काफी आसान है और कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए सरकार की तरफ से उठाया गया एक कदम है.


माय गाइड की team आप सब लोगो से यही कहता है की आप सब मास्क का use करे घर मे sentizer का use करे अच्छे से हाथो को धोए भीड़भाड़ जगहो पर ना रहे और अगर कोरोना वाइरस का लक्षण दिखाई दी तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे और चीनी समान तो बिल्कुल ना छुए और चीनी समान ही नही बाहर का समान बिल्कुल ना 
छुए । जाते जाते यह जरूर कहूंगा इस पोस्ट को शेयर करें Email पर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook पर इस पोस्ट को शेयर करें Twitter पर इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp पर इस पोस्ट को share करे जिससे सभी को कोरोना के बारे मे मालूम हो सके । 

धन्यवाद 

Wednesday, March 18, 2020

कोरोना वायरस क्या है, कोरोना वायरस के लक्षण क्या है ?

कोरोना वायरस कोविड 19 क्या है और यह कैसे फैलता है? 

आखिर ये कोरोना वाइरस है क्या जैसे आपको पता ही होगा इस समय कई देशो मे कोरोना वाइरस फैल चुका है और  फैलता  ही जा रहा है तो आज के इस पोस्ट मे हम कोरोना वाइरस के बारे वे चर्चा करेंगे अगर आपको कोरोना वाइरस के बारे मे नही पता तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए और जिसको मालूम है उसको भी यह पोस्ट पढ़ना चाहिए और पढ़ने के बाद इस पोस्ट को share जरूर करे जिससे और सभी को जानकारी हो तो मै निखिल आपका माय गाइड ब्लॉग पर स्वागत है-

इससे बचने के लिए आप नियमित रूप से और अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं.
जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं. इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं.

संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमरीका समेत कोरोना वायरस कोविड 19 अब दुनिया के 1 59 देशों में फैल गया है और इसके कारण 529 मौतें हो चुकी हैं. और लाखों की संख्या मे लोगो को प्रभावित कर चुका है 


अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं.
ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार फेस मास्क इससे प्रभावी सुरक्षा प्रदान नहीं करते.

कोरोनो वायरस संक्रमण के लक्षण क्या हैं?



इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस उसके फेफड़ों में संक्रमण करता है. इस कारण सबसे पहले बुख़ार, उसके बाद सूखी खांसी आती है. बाद में सांस लेने में समस्या हो सकती है.

वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखना शुरू होने में औसतन पाँच दिन लगते हैं. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ लोगों में इसके लक्षण बहुत बाद में भी देखने को मिल सकते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायरस के शरीर में पहुंचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिनों तक का समय हो सकता है. हालांकि कुछ शोधकर्ता मानते हैं कि ये समय 24 दिनों तक का भी हो सकता है.

कोरोना वायरस उन लोगों के शरीर से अधिक फैलता है जिनमें इसके संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं. लेकिन कई जानकार मानते हैं कि व्यक्ति को बीमार करने से पहले भी ये वायरस फैल सकता है.


बीमारी के शुरुआती लक्षण सर्दी और फ्लू जैसे ही होते हैं जिससे कोई आसानी से भ्रमित हो सकता है.

सरकार को सही निर्णय लेना चाहिए-


जैसे की आपको मालूम होगा की भारत मे goverment ने कोरोना वाइरस से लोगो को बचाने के लिए सही कदम उठा रही है दूसरे देशों ने भी इस वायरस से बचने के लिए अपने अपने देशों में स्कूल कॉलेज बंद करने और सर्वजनिक सभाएं रद्द करने जैसे क़दम उठाएं हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी लोगों के लिए एहतियात बरतने के तरीक़ों के बारे में जानकारी जारी की है.
संक्रमण के लक्षण दिखने पर व्यक्ति को अपने स्थानीय स्वास्थ्य सेवा अधिकारी या कर्मचारी से संपर्क करना चाहिए. जो लोग बीते दिनों कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं उनकी जांच की जाएगी.
अस्पताल पहुंचने वाले सभी मरीज़ जिनमें फ्लू (सर्दी ज़ुकाम और सांस लेने में तकलीफ) के लक्षण हैं, स्वास्थ्य सेवा अधिकारी उनका परीक्षण करेंगे.
परीक्षण के नतीजे आने तक आपको इंतज़ार करने और दूसरों से खुद को दूर रखने के लिए कहा जाएगा.

इस वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले चीन, इटली, ईरान और कोरिया में सामने आए हैं.

माय गाइड की team आप सब लोगो से यही कहता है की आप सब मास्क का use करे घर मे sentizer का use करे अच्छे से हाथो को धोए भीड़भाड़ जगहो पर ना रहे और अगर कोरोना वाइरस का लक्षण दिखाई दी तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे और चीनी समान तो बिल्कुल ना छुए और चीनी समान ही नही बाहर का समान बिल्कुल ना 
छुए । जाते जाते यह जरूर कहूंगा इस पोस्ट को शेयर करें Email पर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook पर इस पोस्ट को शेयर करें Twitter पर इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp पर इस पोस्ट को share करे जिससे सभी को कोरोना के बारे मे मालूम हो सके । 

धन्यवाद 

Monday, March 16, 2020

Ms Word के page layout Tab की Full जानकारी हिन्दी मे

माय गाइड मे आपका स्वागत है माय गाइड मे computer tricks & tips, android से releted,ऑनलाइन सम्बंधित सारी जानकारी है



Ms Word के page layout Tab की Full जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोतो आज की पोस्ट में हम आपको ms word के पेज layout tab के की full जानकारी बताने वाले है या फिर अगर आपको पेज layout की फीचर की जानकारी नही है तो ये पोस्ट पढकर आप अच्छे से समझ सकते है.

तो दोस्तों सबसे पहले हम ये संक्षिप्त में जान लेते है की आखिर हमे पेज layout में क्या क्या नयी चीजे सिखने को मिलने वाली है, तो चलिए start करते है.
मै निखिल सिंह आप सबका तहे दिल से माय गाइड ब्लॉग पर स्वागत है 
पेज layout नाम से ही पता लगता है की इसमें हमे सिर्फ पेज के बारे में बताया जायेगा की एक पेज को कैसे सेटअप करते है और साथ ही पेज की Desiging कैसे करते है.


Page Layout → Theme:


इस Option में आपको text के आकार को चेंज कर सकते है सिंपल शब्दों में कहू तो टेक्स्ट को और भी प्रभाभित shapes दे सकते है. 



Page Layout → Page Setup → Margins:


इसमें आपको पेज के margins के बारे में बताया गया है की हमे पेज का कितने margins छोड़ना चाहिए. अगर आप margins के dropdown बटन पर क्लिक करके देखंगे तो आपको बहुत सारे पेज मिलेंगे जिसमे अलग अलग margins छोड़ा गया है, क्योकि हर जगह अलग अलग पेज की जरूरत पड़ती है इसीलिए ms word के margins सेक्शन में हर तरह का पेज दिया गया है ताकि आप कोई भी पेज यूज़ कर सकते है. फॉर example, normal page, moderate page, narrow page, wide page, etc. 

Orientation Tab:


इसमें आपको दो तरह के पेज के बारे में बताया गया है, पहला portrait, और दूसरा Landscape आइये जानते है इसके बारे में portrait पेज को आप वर्टीकल पेज कह सकते है क्योकि ये एक तरह से खड़ा पेज कहलाता है, जबकि landscape पेज horizontal होता है जिसमे पेज खड़ी न कहकर बैठा हुआ पेज कह सक्ते है.


Size:


SIZE


इसमें आपको पेज का साइज़ के बारे में बताया गया है जिसमे पेज के कई तरह के साइज़ है फॉर example, letter, tabloid, legal, A3, A4, A5, B4, B5, japanese postcard तो देखा दोस्तों पेज भी कई तरह के होते है लेकिन हम लोग ज्यादातर A4 पेज का ही इस्तेमाल करते है यहाँ तक की जो हमने ये आर्टिकल ms word में लिखी थी वो भी by डिफ़ॉल्ट A4 साइज़ ही होता है.

Columns:


COLUMNS 


इस सेक्शन में आपको टेक्स्ट को अलग अलग columns में bata जाता है example के लिए हमने इसी टेक्स्ट को चेक किया है आप खुद देखिये.
आप देख सकते है दोस्तों की उपर बाला टेक्स्ट दो कॉलम में bat गया है आप चाहे तो इसे 3 कॉलम में भी बाट सकते है.

Breaks:

BREAK


इससे पहले हमने आपको इन्सर्ट टैब में पेज break के बारे में बताया था जिसमे आपको सिर्फ एक पेज break के बारे में बताया गया था लेकिन इसमें हम आपको सीधा breaks के बारे में बताने बाले है आसन शब्दों में कहू तो यहाँ पर आपको बहुत सारे breaks में बारे में जानना होगा.

page, comumn, text wrapping, netx page, conitunes, even and odd page. एक पेज में इतने सारे breaks होते है फ्रेंड्स इस आप्शन को मैं openely इसीलिए नही बता रहा हु क्योकि ये थोडा बोरिंग टाइप का लगेगा और हम नहीं चाहते है की आप सिखने की जगह बोरिंग फील करे इससे बेहतर आप खुद try करके देखेंगे तो आपको अच्छे से समझ आएगा. क्योकि कुछ चीजे प्रैक्टिकल करना बेहतर साबित होता है पढने के मुकाबले.

Line Number:

LINE NUMBERS 


हमने आपको होम टैब में बुलेट बाला सेक्शन में बताया था की बुलेट का यूज़ कैसे किया जाता है ठीक वैसे ही लाइन नंबर्स का यूज़ किया जाता है लेकिन बुलेट नंबर सिर्फ इंटर दबाने पर आता था वो भी अगर एक बार बुलेट का बटन दबा दिए तो दबा दिए जब तक की हम उसे बदल न दे जबकि लाइन नंबर्स में हर टेक्स्ट की सुरुआत में नंबर ऐड होता है हर पेज में starting से.

Hyphenation:


HYPHENATION

शब्द प्रसंस्करण में, हाइफ़नेशन एक शब्द को विभाजित करने के लिए संदर्भित करता है जो अन्यथा सही मार्जिन से परे विस्तार करेगा. ... वर्ड प्रोसेसर हाइफ़नेशन करने के लिए दो बुनियादी तकनीकों का उपयोग करते हैं। पहले शब्दों का एक आंतरिक शब्दकोश नियुक्त करता है जो इंगित करता है कि हाइफ़न कहाँ डाला जा सकता है.


page background (art no.1)

Page Layout→ Page Background→Watermark:


फ्रेंड्स अपने कभी देखा होगा की जब भी कोई कोचिंग क्लास बाले टीचर नोट्स देते है या फिर क्वेश्चन पेपर तो उस पेज के बीच में या कार्नर में उस कोचिंग का नाम या टीचर का नाम होता है जो हलके हलके अछरो में लिखा होता है जिसे वॉटरमार्क कहते है.

इसके लिए आपको वॉटरमार्क के आप्शन में जाकर आपको जिस जगह पर टेक्स्ट चाहिए वो सेलेक्ट करके अपना डॉक्यूमेंट क्रिएट कर सकते है या फिर डॉक्यूमेंट क्रिएट करके वॉटरमार्क का का चुनाव कर सकते है.
अगर आपको चित्र के माध्यम से समझना है तो आप art no. 1 को देख सकते है 

Page Color:


इस आप्शन की मदद से हम पेज को कलर करते है ताकि पेज दिखने में जायदा इफेक्टिव लगे.

Page Border:


इसके मदद से हम पेज में बॉर्डर बनाते है इसके लिए आपको बॉर्डर सेक्शन में बहुत से बॉर्डर मिलेंगे जो आपको पसंद आयेंगे.

Page Layout→Paragraph→Indent:

Indent & spacing


फ्रेंड्स ये आप्शन बिलकुल होम पेज के paragraph बाले आप्शन मेल खाता है क्योकि दोनों ही same है.
बस डिफरेंट यह है की होम टैब में हम सिर्फ paragraph को लेफ्ट राईट करते थे लेकिन पेज layout में पॉइंट के हिसाब से paragraph को लेफ्ट राईट करते है.

Spacing:


ये भी बिलकुल same होम टैब की तरह है.

Page Layout→ Arrange:

Arrange 


Arrange image मे देख सकते है arrange के ऑप्शन hide है ये आप्शन आपके लिए तब इनेबल होता है जब हम डॉक्यूमेंट में कोई इमेज ऐड करते है ताकि इमेज को डॉक्यूमेंट के किसी भी हिस्से में लगा सकते है.

हो सकता है आपका ये सवाल होगा की हम इमेज को जब डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट करते है तब वो इमेज जो जगह पर एक बार सेट हो जाता है तो सेट हो जाता है फिर वो लेफ्ट राईट या उप डाउन नही होता है लेकिन पेज layout का arrange आप्शन इनेबल होता  है तब हम फोटो को डॉक्यूमेंट के किसी भी हिस्से में लगा सकते है.  

इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपके मन में कोई दुविधा या सवाल है तो आप बेझिझक हमसे पूछ सकते है | या कमेंट के जरिये राय ले सकते है.
आप हमारी facebook page को join करके वहाँ से देर सारी knowledge को पढ़ सकते है लिंक पर क्लिक करके फ़ेसबुक page को join करे-
www.m.facebook.com/mypowerfulguide

धन्यवाद