Saturday, September 29, 2018

गूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेट और ट्रिक्स by my guide

गूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेट और ट्रिक्स





Google को कौन नहीं जानता है कि यह विश्‍व का सबसे Popular search engine है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि Google के और भी secret है जिनमें से कुछ को शायद आप जानतें हो और शायद नहीं आज ऐसे ही कुछ Google tricks and secrets (गूगल के कुछ सीक्रेट और ट्रिक्स) प्रस्‍तुत हैं, इनमें कुछ काम के और कुछ Timepass हैं, अगर आप खाली बैठें हैं तो कुछ Google tricks and secrets का आनन्‍द उठाईये शायद कुछ काम का मिल जाये।

coolest hidden secret google tricks in Hindi

पहला सीक्रेट और ट्रिक्स क्‍या आप जानते हैं कि Google पर कोई भी Calculation सीधे सीधे बिना किसी Calculater की मदद से की जा सकती है अगर नहीं तो करके देख लें उदाहरण के तौर पर Google के होमपेज पर सर्च बार में 2+2 टाइप कर ENTER करें आपको उत्‍तर मिलने साथ साथ पेज पर Calculater आ जायेगा यह तो एक छोटा सा उदाहरण है आप कोई भी Calculation गूगल के माध्‍यम से कर सकते हैं।

दूसरा सीक्रेट और ट्रिक्स Google ने ग्राफ बनाने की सुविधा भी दे रखी है लेकिन जब आप यह कोडsqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5 Google सर्चबार में डालोगे तो आपको एक heart की आक़ति दिखाई देगी। असल में इस कोड में जो equation दी गयी हैं गूगल ने ग्राफ तो उसी equation के हिसाब से बनाया है लेकिन उसकी आक़ति heart जैसी दिखाई देती है।

तीसरा सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में जब do a barrel roll शब्‍द को लिख कर सर्च बटन पर जैसे क्लिक किया जाता है Google सर्च पेज अचानक ही 360 अंश के कोण पर घूम जाता है, जो वाकई में मजेदार है।

चौथा सीक्रेट और ट्रिक्स अगर आपके पास डिजिटल कैमरे से खींचा हुआ या स्‍कैन किया गया हुआ फोटो है, जिसके बारे में आप नहीं जानते तो Google सर्च आपके बहुत काम का हो सकता है, बस अपने फोटो या Image को Google सर्च बार तक खींच कर ले जाईये और छोड दीजिये, Google आपको उस फोटो या Image से सम्‍बन्धित सारी जानकारी जो दुनियाभर की किसी बेवसाइट पर होगी लाकर दे देगा या उसी Image से मिलती जुलती बहुत सारी Image भी सर्च कराकर दे देगा।

पॉचवां सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में Askew (तिरछा) शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज तिरछा हो जाता है, है ना कमाल।

छटवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में zerg rush शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज पर Google शब्‍द का 'ooपूरे सर्च बार को तहस नहस कर देता है असल में यह एक Game है जो zerg rush को टाइप करने से Googleहोमपेज पर चलने लगता है।

सातवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स जब आप Google सर्च बार में recursion अर्थात (प्रत्यावर्तन) टाइप करने पर 
Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion और इस पर क्लिक करने पर भी यह हटेगा नहीं बार बार पूछता ही रहेगा। यहॉ Google ने अपने सर्च इंजन में Auto Correct यानी इस्‍पैलिंग सुधारक यंत्र लगा रखा है, जब सर्च बार में आप गलत शब्‍द टाइप करते हो तो उसे Auto Correct करके आपसे पूछता है।

Google अपनी ओर से आपको उस शब्‍द से मिलते जुलते या सही शब्‍द टाइप करके देता है। ताकि आपकी सर्च और भी अच्‍छी हो सके, लेकिन recursion टाइप करने पर Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था:recursion

आठवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google का सातवॉ रहस्‍य है कि जब Google सर्चबार में आप टाइप करते हो the answer to life, the universe and everything अर्थात जीवन के हर प्रश्‍न उत्‍तर और ब्रह्मांड और सबकुछ तो गूगल सर्च में अंक 42 लिखा आता है यह कुछ अजीब है कि जीवन और ब्रह्मांड के सारे उत्‍तर अंक 42 है। असल में Google The Hitchhiker's Guide to the Galaxy के बारे में सर्च कर परिणाम दिखाता है अगर आप The Hitchhiker's Guide to the Galaxy के बारे में जानना चाहते हो तो wikipedia इस लेख को यहॉ क्लिक करके पढ सकते हो। 

नवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड https://maps.google.com/?t=8 को पेस्‍ट करके कोई भी मैप सर्च कराइये Google मैप में आपको दुनिया का आदि काल का मानचित्र दिखाई देने लगेगा फिर आप चाहे दुनिया के किसी भी शहर को सर्च कराके देखो। आपको हर शहर प्राचीन काल के नक्‍शे पर ही दिखाई देगा।

दसवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड http://www.google.com.hk/intl/zh-CN/landing/shuixia/ को पेस्‍ट कीजिये या यहॉ क्लिक कीजिये यह पेज चीन के Google सर्च के नाम से खुलता है। इस पेज पर शार्क आप पानी भरा रहता है, अगर यहॉ कुछ सर्च भी किया जाये तो सर्च रिजल्‍ट भी पानी में डूब जाता है। यह बहुत ही रोमांचक है करके देखिये

ग्‍यारहवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स है Google 3D Booयहॉ क्लिक करके आप Google की 3D Book के पेज पर पहॅुच जायेगें यहॉ कुछ बुक्‍स दी गयी है 3D फोरमेट में दी गयी हैं यह कुछ उभरी हुई हैं इन्‍हें आप 3Dचश्‍मे पहन कर ही पढ सकते हो। पर यह कुछ अजीब नहीं है भला बुक को 3Dफोरमेट में बदलने से क्‍या फायदा।

आशा है कि यह जो कुछ भी जानकारी है आपको अवश्‍य पसंद आयेगी कुछ नहीं तो मनोरंजन तो हो ही जायेगा।
PLEASE FOLLOW THIS SITE- http://nikhiljayantsingh.blogspot.com/

सुंदर पिचाई केे बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

सुंदर पिचाई केे बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी
  1. सुन्‍दर पिचई का असली नाम पिचाई सुंदराजन है
  2. सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु में 1972 में हुआ था
  3. सुंदर पिचाई ने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की है
  4. पिचाई ने 2004 में सर्च टूलबार के टीम मेम्‍बर के रूप में गूगल ज्वाइन किया था 
  5. सुन्‍दर पिचई ने जीमेल और गूगल मैप ऐप्स तैयार किए जो रातों रात लोकप्रिय हो गए
  6. इसके बाद पिचाई ने गूगल के सभी प्रोडक्ट्स के लिए एंड्रॉइड ऐप तैयार किए
  7. Google Chrome को बनाने का श्रेय भी सुन्‍दर पिचई को जाता हैै 
  8. 2013 के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की दौड़ में भी सुंदर पिचाई शामिल थे हालांकि, बाद में CEO of Microsoft Satya Nadella बने
  9. आपको जानकारी आश्‍चर्य होगा कि सुंदर का बचपन में टेक्नोलाॅजी से लगाव बिल्कुल नही था वो अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के कप्तान थे
  10. गूगल में काम करने  से पहले सुंदर पिचाई McKinsey & Company के मैनेजमेंट कंसल्टिंग सेल में काम किया करते थे

FATHER OF MOUSE

डग कार्ल एंजेलबर्ट लकडी से बने माउस के साथ

Douglas Carl Eengelbart Biography in Hindi

     website follow me and click here

  • जरा सोच कर देखिये कि अचानक आपके कम्‍प्‍यूटर का माउस खराब जाये तो आप कितने परेशान हो जायेगें, तुरंत बाजार जायेगें, और कम्‍प्‍यूटर की दुकान से अपनी पसंद का माउस खरीद लायगें, क्‍योंकि आज के समय में बिना माउस के कम्‍प्‍यूटर की कल्‍पना ही नहीं की जा सकती है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कम्‍प्‍यूटर के संचालन को बेहद सरल बनाने वाले इस यंञ की परिकल्‍पना आज से 54 वर्ष पहले डग एंजेलबर्ट ने की थी।
  • माउस का अविष्‍कार 1960 में डग के द्वारा किया गया था और आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि पहला माउस लकडी का बना हुआ था, जिसमें धातु के दो पहिये लगे हुए थे। यह उस समय की बात है जब कम्‍प्‍यूटर की प्रथम पीढी चल रही थी और कम्‍प्‍यूटर का आकार किसी कमरे के बराबर होता था।
  • डग का जन्‍म सन 1925 में पोर्टलैंड में हुआ था और इनके पिता एक रेडियो मैकेनिक थे। ओरेगन यूनिवर्सटी से इंजियरिंग की पढाई करने के बाद नासा की एक संस्‍था नाका में भी काम किया, इसके बाद यह कैलीफोर्निया चले गये, इसके बाद उन्‍हाने ऑग्‍मेंटेशन शोध केन्‍द्र के नाम से अपनी प्रयोगशाला बनाई, और इसी प्रयोगशाला में एआरपीएनेट के विकास में सहयोग किया, जो आगे चलकर इंटनरेट बना।
  • 02 जुलाई 2013 को 88 वर्ष की अवस्‍था में माउस के जादूगर ने इस दुनिया से विदा ले ली। लेकिन अपने इस महत्‍वपूर्ण अविष्‍कार के साथ वह आज ही हम लोगों के साथ हैं, आज पूरी दुनिया में कम से कम १ अरब से ज्‍यादा माउस बेचे जा चुके हैं।
  • शायद टच स्‍क्रीन आने वाले भविष्‍य में माउस की जगह आ जाये, लेकिन फिर भी लगभग 50 साल से माउस अब भी कम्‍प्‍यूटर का अभिन्‍न अंग है, और आगे भी रहेगा ...........................      

गूगल फॉर्म (Google Form) क्‍या है ?

गूगल फॉर्म (Google Form) क्‍या है ?

गूगल फार्म कम्‍पलीट ट्यूटोरियल हिंदी में - Google Forms Complete Tutorial in Hindi (Step by Step)

गूगल फॉर्म (Google Form) क्‍या है ? 

गूगल फॉर्म (Google Form) एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिससे आप फार्म बनाकर बडे आराम से किसी भी सोशल मीडीया, ब्‍लॉग या बेवसाइट पर शेयर करा सकते हैं और डाटा कलैक्‍ट कर सकते हैं इसे बनाना और एडिट कराना बहुत आसान होता है और यह बिलकुल फ्री है गूगल फॉर्म (Google Form) बनाने के ि‍लिये आपके पास एक जीमेल आईडी का होना आवश्‍यक है और गूगल फॉर्म (Google Form) आपके गूगल ड्राइव से कनेक्‍ट रहता है आईये जानते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) के क्‍या फायदे होते हैं - 

गूगल फॉर्म (Google Form) की सहायता से आप निम्‍न प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म तैयार कर सकते हैं - 
  • ऑनलाइन सर्वे फॉर्म (Online survey Form)
  • ऑनलाइन क्विज फॉर्म (Online Quiz Form)
  • ऑनलाइन रिव्‍यू फॉर्म (Online review Form)
  • पार्टी इनविटेशन फॉर्म (Party invocation Form)
  • कॉन्‍टेक्‍ट फॉर्म (Contact Form)
  • बॉयोडाटा फॉर्म (Bio data Farm)
  • ऑनलाइन जॉब फॉर्म (Online job Form)
  • फाइल अपलोड फॉर्म (File upload Form)
गूगल फॉर्म (Google Form) create करने के लिये आपको जाना होगा www.google.com/forms पर यहां आपको कई Google Forms Templates दिखाई देगें आप जिस प्रकार का Form create करना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट कर लीजिये अगर आपको Templates से नहीं बनाना है तो आप Blank Form पर क्लिक कीजिये जब आप Blank Form पर Click करेंगे तो आपको गूगल फॉर्म (Google Form) में 11 प्रकार के Questions बनाने के लिये Option मिलेगें जो इस प्रकार है - 

  1. शॉर्ट आंसर (Short answer)

  1. पैराग्राफ (Paragraph)
  2. मल्‍टीपल चॉइस (Multiple Choice)
  3. चेकबॉक्स (Checkbox)
  4. ड्रॉपडाउन (Drop down)
  5. फाइल अपलोड (File upload)
  6. लाइनर स्केल (Linear scale)
  7. मल्‍टीपल चॉइस ग्रिड (Multiple Choice Grid)
  8. टिक बॉक्‍स ग्रिड (Tick box grid)
  9. डेट (date)
  10. टाइम Time                                                                                                                             READ THIS SITE AND CLICK HERE  http://nikhiljayantsingh.blogspot.com/

whatsapp tricks and tips

गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - Gajab Ke Rochak Fact WhatsApp Ke Bare Me
  1. व्हाट्सएप्प को वर्ष 2009 में Jan Koum और Brian Acton ने बनाया गया था 
  1. व्हाट्सएप्प की प्रोग्रामिंग Erlang प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में की गयी है 
  1. Brian Acton और Jan Koum दोनों की याहू (Yahoo!) के पूर्व कर्मचारी थे 
  1. अगर आप सोचते हों कि व्हाट्सएप्प में हजारों कर्मचारी काम करते हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है दुनिया की नंबर 1 इन्स्टेंट मेसेजिंग एप्‍प के कार्यालय में अभी भी 50 कर्मचारी काम करते हैं 
  1. व्हाट्सएप्प लगभग सभी मोबाइल प्‍लेटफार्म के लिये बनाई गयी है जिसमें आईओएस सिम्बियन, एंड्रॉइड, ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज़ फोन, नोकिया सीरीज 40 और फायरफॉक्स ओएस शामिल है
  1. 180 से ज्यादा देशों में 1 अरब से अधिक लोग WhatsApp का उपयोग करते हैं
  1. व्हाट्सएप्प बनाने के आयडिया ने Jan Koum और Brian Acton के दोस्‍त एलेक्स फिशमैन के घर एक पिज्जा पार्टी में जन्‍म लिया
  1. WhatsApp ने अपनी मार्केटिंग पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है 
  1. विकीपीडिया की तरह ही व्हाट्सएप्प पर अभी तक विज्ञापन नहीं दिखाये जाते हैं
  1. मार्क जकरबर्ग व्हाट्सएप्प की लोकप्रियता से इतने प्रभावित हुये कि उन्‍होने व्हाट्सएप्प को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया बरहाल व्हाट्सएप्प अब फेसबुक का hua      http://nikhiljayantsingh.blogspot.com/