Wednesday, October 17, 2018

BCA course details in hindi





BCA course details in hindi-पूरी जानकारी hindi में

BCA course details in hindi-पूरी जानकारी hindi में

BCA यानि की Bachelor of computer application यह एक 3 साल का undergraduate course है जो की 6 semester में divided होता है हालांकि सभी university/colleges में semester-wise नही होता 

हेलो दोस्तों, आपका मेरे इस ब्लॉग में स्वागत है,
बहुत students जो ज्यादातर गांव से या फिर उनके पास जानकारी पाने का कोई Source नही होता जिससे की वह जान सके की वह अपने career को कौन सी दिशा दे।

उनको अपनी study से लेकर बहुत ज्यादा confusion होता है कि वह 12वीं pass out होने के बाद क्या करे? तो इसलिए मै अपनी इस blog-post के through बहुत सारे academic, professional  और certification courses के बारे में अपने आने वाले पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा।

फिलहाल आज में आपको BCA course के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ, तो चलिए शुरू करते है।

BCA course details-


BCA यानि की Bachelor of computer application यह एक 3 साल का undergraduate course है जो की 6 semester में divided  होता है हालांकि सभी university/colleges में semester-wise नही होता है।

इस कोर्स को कोई भी student science/math के साथ 50% मार्क से पास हो but आज कल कई university/college में किसी भी stream से पास student को addmission देती है ।

यह course complete होने के बाद आप एक web designer,software developer etc. बन सकते है और यदि आप एक bright career चाहते है तो आप आगे MCA,MBA या M.Sc. कर सकते है।

BCA addmission-
BCA में addmission के लिए आप किसी university के द्वारा आयोजित किए जाने वाले Entrance exam देकर addmission ले सकते हैं
और बहुत से college में direct-addmission की facility से आप addmission पा सकते हैं यह अपने-अपने state के university पर depend करता है।

BCA course syllabus-
BCA का course totally English में होता है इसलिए आपको पहले से English में पकड़ बनानी होगी।

इस कोर्स में शुरुआत में बेसिक कंप्यूटर नॉलेज जैसे कि computer hardware, M.S. office etc. के बारे में पढ़ाया जाता है।

 उसके बाद programming languages जैसे की C,C++,VB,C#,JAVA etc. और web programming languages जैसे की HTML ,CSS, javascript,php,. net etc.और Databse में mysql और Oracle आदि सिखाते है ।

जिससे आप web applications,games,softwares आदि बना सकते हैं।

BCA course Fees-
BCA कोर्स की fees सभी universities/colleges में अलग-अलग होती है ।

फिर भी  एक साल की फीस लगभग 15000, 20000 25 हजार के करीब होती है और यह private college में इसमें ज्यादा भी हो सकता है। आप अपने किसी नजदीकी यूनिवर्सिटी में जाकर पता कर सकते हैं।

Career opportunity-
BCA complete होने के बाद आपके पास public/private सेक्टर में बहुत से करियर options होते हैं जैसे कि आप यदि प्राइवेट सेक्टर में जाना चाहते हैं तो किसी मल्टीनेशनल कंपनी में interview  try कर सकते हैं ।

और यदि आप गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो आप फोर्स यानि की indian army,air forece,navy में कंप्यूटर ट्रेड के पद पर जा सकते हैं यदि आपका college campus interview conduct करती है तो आप interview face करके जॉब पा सकते हैं ।

या फिर आप खुद की टीम बनाकर एक छोटा सा startup कर सकते हैं और यदि आप self independent रहना चाहते है तो आप कोई online-bussiness start कर सकते है।

Note: यदि आपको कोई कंफ्यूजन हो तो आप हमें कमेंट में जरुर बताएं।
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: