Monday, December 16, 2019

PMGDISHA YOJANA IN HINDI

PMGDISHA YOJANA

हमारे भारत देश में सरकार ने भारत को एक नया डिजिटल और मजबूत समाज और ज्ञान का अर्थतंत्र में रूपांतरित करने की एक आशा और विचार के साथ Digital India Scheme की शुरुआत की है |

Digital Saksharta Abhiyan का मुख्य उद्देश्य गांव में बसते लोगो को स्वच्छता के बारे में बताना है | केंद्र सरकार ने 6 करोड़ ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर करने की योजना तैयार की है |
इस स्कीम में लोगो को तरह – तरह के इ -गवर्नेंस सीमा से जोड़ने की तक प्राप्त होगी | जिसमें अस्थायी भागीदारी दृढ बनाने और प्रबंधन की जिम्मेदारी बढाने के लिए निर्णय लेना संगठित है |
ग्रामीण भारत सहित हमारे पुरे भारत देश में यूनिवर्सल Digital Saksharta इन राशि की सफलता के लिए आवश्यक तत्व है |

PMGDISHA Full Form

Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA)

What Is Digital Saksharta Abhiyan?

  • Digital Saksharta Abhiyan को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की थी | हमारे पुरे भारत देश में Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के अंतर्गत 52.5 लाख लोगो को प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों में स्वीकृत राशन डीलरों के साथ साथ आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को भी जो Information Technology है उसका ज्ञान और प्रशिक्षण दिया जाएगा |
  • इससे देश के सभी लोग सरकार की इ-सेवाओं से अच्छे से जुडे रहेंगे और उसका लाभ खुद भी उठा सकेंगे और दूसरे लोगो तक भी अच्छे से पहुँचा सकेंगे |

What Is Definition Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan?

आइये जानते है की Digital Saksharta किसे कहते है |
  • व्यक्ति और पब्लिक के माध्यम से साधारण जीवन की तरह तरह की परिस्थितियों में महत्वपूर्ण कार्यो के लिए Digital Technology का उपयोग करने की क्षमता को Digital Saksharta कहते है |
  • हमारी गवर्मेंट ने दो योजना को Digital Sakshrta वर्णन करने के लिए स्वीकृत किया है |
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: