Tuesday, December 31, 2019
Thursday, December 19, 2019

यूपी जन्म प्रमाण पत्र(UP Birth Certificate)
उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र (UP Birth Certificate) Online Download kare
अब आप घर बैठे यूपी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसके आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं|
यूपी जन्म प्रमाण पत्र (UP Birth Certificate Registration) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं| आप घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) की पूरी प्रक्रिया आप नीचे चेक कर सकते हैं|
जन्म प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि, स्थान तथा आयु को प्रमाणित करता है| इसलिए जन्म प्रमाण पत्र को बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है| किसी भी प्रकार का सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है| यूपी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड (UP Janam Praman Patra Download) करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे पढ़ सकते हैं|
यूपी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज | UP Janam Praman Patra
- बच्चे का नाम|
- जन्म तिथि|
- जन्म स्थान|
- माता पिता का व्यवसाय तथा पता|
- यदि बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ है|
- तो बच्चे को अस्पताल में ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करवाया जाता है|
यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें| UP Birth Certificate Apply Online
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का एक पेज दिखाई देगा|
- इसमें आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है|
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा|
- फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें तथा सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें|
- आप अपना यूजर नेम, पासवर्ड/ ओटीपी डालकर लॉगइन भी कर सकते हैं|
उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें | आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
- जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा|
- पोर्टल पर जाने के लिए अब यहां पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का एक पेज दिखाई देगा|
- इसमें आपको Birth Certificate पर क्लिक करना होगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है|
- उसके बाद आपको DOWNLOAD/SEARCH BIRTH CETIFICATE पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आप अपने Acknowledgement Number, Registration Number या City Name/Date Of Birth डालकर सर्च कर सकते है तथा जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं|
- आवेदन की स्थिति जांचने के लिए आप CHECK STATUS BIRTH CERTIFICATE पर क्लिक कर सकते हैं तथा अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं|
फॉलो फ़ेसबुक पेज लिंक पर क्लिक करे -
Wednesday, December 18, 2019
Android में Gmail अकाउंट को कैसे logout करें
एंड्राइड फोन में जीमेल अकाउंट को
एंड्रोइड फोन में जीमेल अकाउंट को Login करना बहुत आसान होता है लेकिन अगर आपको अपने फोन में जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट को Logout करना हो तो उसका कोई सीधा-सीधा ऑप्शन नहीं दिया गया होता है इसलिए बहुत सारे लोग परेशान होते हैं कि फोन में जीमेल अकाउंट को कैसे लोड किया जाए तो आइए जानते हैं इसके 2 तरीके - Android में Gmail अकाउंट से कैसे logout करें
Android में Gmail अकाउंट से कैसे logout करें
जब आप किसी दूसरे के फोन में किसी काम के लिए अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन कर लेते हैं तो वहां पर कोई भी ऑप्शन ऐसा नहीं होता है जिससे आप सीधे-सीधे जीमेल अकाउंट को लॉगआउट कर सकें इसके दो आसान तरीके हैं सबसे पहले जिस भी फोन से आपको जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करना है यह साइन आउट करना है उसमें इन 2 तरीकों का इस्तेमाल कीजिए
👉 यहाँ भी पढ़े ---
- पहले फोन में जीमेल एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए
- यहां कॉर्नर में आपको अपना फोटो दिखाई देगा उस पर टैप कीजिए
- जब आप अपनी फोटो पर टैप करेंगे तो आपको यहां पर अपने वह सभी अकाउंट दिखाई देंगे जिनसे आप अपने फोन में लॉगइन किया हुआ है
- इसी के साथ आपको यहां पर नीचे दिखाई देगा Manage account on this device
- अब इस ऑप्शन पर टैप करिए यहां पर फिर से आपको अपनी सभी ईमेल आईडी दिखाई देने लग जाएंगे अब जिस भी ईमेल आईडी को आप लॉग आउट करना चाहते हैं उस पर टैप कीजिए
- यहां पर आप को सबसे नीचे रिमूव अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप कर दीजिए यह पहला तरीका है जिससे आप अपने अकाउंट को फोन से लोड कर सकते हैं आप जानते हैं दूसरे तरीके के बारे में
- अपने फोन का मैन्यू ओपन कीजिए और सेटिंग को खोजिए
- सेटिंग में आपको नीचे अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप कर दीजिए
- अकाउंट में आपको अपने वह सभी अकाउंट दिखाई देंगे जिन्हें आप फोन में इस्तेमाल करने हैं जैसे व्हाट्सएप फेसबुक और गूगल अगर आपको यहां पर गूगल दिखाई देता है तो उस पर टैप कीजिए
- जैसे ही आप गूगल अकाउंट पर टैप करेंगे तो आपको यहां पर अपने सभी ईमेल आईडी दिखाई देने लग जाएंगे जिन्हें अपने गूगल अकाउंट की सहायता से लॉगइन किया है यानी आपके जीमेल आईडी
- अब जिस भी ईमेल आईडी को आप लॉग आउट करना चाहते हैं उस पर टैप कीजिए
- यहां पर आप को सबसे नीचे रिमूव अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप कर दीजिए

Characteristics of Computer (कंप्यूटर की विशेषताये)
BY- MY GUIDE
WHAT IS COMPUTER
Computer एक ऐसा Electronic Device है जो User द्वारा Input किये गए Data को प्रोसेस करके सूचनाओ को आउटपुट के रूप में प्रदान करता हैं अर्थात् Computer एक Electronic Machine है जो User द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करती हैं|
Features / Characteristics of Computer (कंप्यूटर की विशेषताये)
Speed (गति)
Computer किसी भी कार्य को बहुत SPEED से कर सकता है Computer कुछ ही Second में MULTIPLY, ADD DIVIDE, SUBTRACTION जैसी लाखो PROCESS कर सकता है यदि आपको 2000/5 का मान ज्ञात करना है तो आप 1 या उससे अधिक Minute लेगेगे यही कार्य कैलकुलेटर से करे तो वह लगभग 1 या 2 Second का समय लेगा पर कंप्यूटर ऐसी लाखों गणनाओ को कुछ ही सेकंड में कर सकता हैं|
Automation (स्वचालन)
हम अपने दैनिक जीवन में कई प्रकार की स्वचलित मशीनों का Use करते है Computer भी अपना पूरा कार्य स्वचलित (Automatic) तरीके से करता है कंप्यूटर अपना कार्य, प्रोग्राम के एक बार लोड हो जाने पर स्वत: करता रहता हैं|
Accuracy (शुद्धता)
Computer अपना सारा कार्य बिना किसी गलती के करता है यदि आपको 10 अलग-अलग संख्याओ का गुणा करने के लिए कहा जाए तो आप इसमें कई बार गलती करेगे | लेकिन साधारणत: Computer किसी भी Process को बिना किसी गलती के पूर्ण कर सकता है Computer द्वारा गलती किये जाने का सबसे बड़ा कारण गलत Data Input करना होता है क्योकि Computer स्वयं कभी कोई गलती नहीं करता हैं|
Versatility (सार्वभौमिकता)
Computer अपनी सार्वभौमिकता के कारण बढ़ी तेजी से सारी दुनिया में अपना प्रभुत्व जमा रहा है Computer गणितीय कार्यों को करने के साथ साथ व्यावसायिक कार्यों के लिए भी प्रयोग में लाया जाने लगा है| Computer का प्रयोग हर क्षेत्र में होने लगा है| जैसे- Bank, Railway, Airport, Business, School etc.
यहाँ भी पढ़े --
MS WORD का HOME TAB हिन्दी में -
MS EXCEL का FORMULA हिंदी में -
High Storage Capacity (उच्च संग्रहण क्षमता)
एक Computer System में Data Store करने की क्षमता बहुत अधिक होती है Computer लाखो शब्दों को बहुत कम जगह में Store करके रख सकता है यह सभी प्रकार के Data, Picture, Files, Program, Games and Sound को कई बर्षो तक Store करके रख सकता है तथा बाद में हम कभी भी किसी भी सूचना को कुछ ही Second में प्राप्त कर सकते है तथा अपने Use में ला सकते है|
Diligence (कर्मठता)
आज मानव किसी कार्य को निरंतर कुछ ही घंटो तक करने में थक जाता है इसके ठीक विपरीत Computer किसी कार्य को निरंतर कई घंटो, दिनों, महीनो तक करने की क्षमता रखता है इसके बावजूद उसके कार्य करने की क्षमता में न तो कोई कमी आती है और न ही कार्य के परिणाम की शुद्धता घटती हैं| Computer किसी भी दिए गए कार्य को बिना किसी भेदभाव के करता है चाहे वह कार्य रुचिकर हो या न हो |
Reliability (विश्वसनीयता)
Computer की Memory अधिक शक्तिशाली होती है Computer से जुडी हुई संपूर्ण प्रक्रिया विश्वसनीय होती है यह वर्षों तक कार्य करते हुए थकता नहीं है तथा Store Memory वर्षों बाद भी Accurate रहती हैं|
Power of Remembrance (याद रखने की क्षमता)
व्यक्ति अपने जीवन में बहुत सारी बाते करता है लेकिन महत्वपूर्ण बातों को ही याद रखता है लेकिन Computer सभी बाते चाहे वह महत्वपूर्ण हो या ना हो सभी को Memory के अंदर Store करके रखता है तथा बाद में किसी भी सूचना की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराता हैं|
आपको अगर यह ब्लॉग पसंद आया हो तो कॉमेंट करके जरूर बताए
और हमारे facebook page को फॉलो करे -
http://facebook.com/mypowerfulguide
Tag- computer,characties of conputer, computer in hindi
Monday, December 16, 2019

PMGDISHA YOJANA IN HINDI
PMGDISHA YOJANA
हमारे भारत देश में सरकार ने भारत को एक नया डिजिटल और मजबूत समाज और ज्ञान का अर्थतंत्र में रूपांतरित करने की एक आशा और विचार के साथ Digital India Scheme की शुरुआत की है |
Digital Saksharta Abhiyan का मुख्य उद्देश्य गांव में बसते लोगो को स्वच्छता के बारे में बताना है | केंद्र सरकार ने 6 करोड़ ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर करने की योजना तैयार की है |
इस स्कीम में लोगो को तरह – तरह के इ -गवर्नेंस सीमा से जोड़ने की तक प्राप्त होगी | जिसमें अस्थायी भागीदारी दृढ बनाने और प्रबंधन की जिम्मेदारी बढाने के लिए निर्णय लेना संगठित है |
ग्रामीण भारत सहित हमारे पुरे भारत देश में यूनिवर्सल Digital Saksharta इन राशि की सफलता के लिए आवश्यक तत्व है |
PMGDISHA Full Form
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA)
What Is Digital Saksharta Abhiyan?
- Digital Saksharta Abhiyan को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की थी | हमारे पुरे भारत देश में Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के अंतर्गत 52.5 लाख लोगो को प्रशिक्षण दिया जायेगा |
- इस योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों में स्वीकृत राशन डीलरों के साथ साथ आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को भी जो Information Technology है उसका ज्ञान और प्रशिक्षण दिया जाएगा |
- इससे देश के सभी लोग सरकार की इ-सेवाओं से अच्छे से जुडे रहेंगे और उसका लाभ खुद भी उठा सकेंगे और दूसरे लोगो तक भी अच्छे से पहुँचा सकेंगे |
What Is Definition Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan?
आइये जानते है की Digital Saksharta किसे कहते है |
- व्यक्ति और पब्लिक के माध्यम से साधारण जीवन की तरह तरह की परिस्थितियों में महत्वपूर्ण कार्यो के लिए Digital Technology का उपयोग करने की क्षमता को Digital Saksharta कहते है |
- हमारी गवर्मेंट ने दो योजना को Digital Sakshrta वर्णन करने के लिए स्वीकृत किया है |
Stract Function in hindi
strcat()
ये function दो strings को combine (concatenate) करता है। इस function में दो arguments पास किये जाते है। ये दोनों argument ही character array होते है। जब ये function call होता है तो दोनों strings combine हो जाती है और result दूसरे किसी char array में store किया जाता है।
strcat(charArray1,charArray2); //combine both strings and store result in first one.
|
Thursday, December 12, 2019
Sunday, December 8, 2019
Print Reverse Number Use Of Switch Statement in C Languages
Friday, December 6, 2019
