HTML क्या है?
इस लेख में HTML क्या है के बारे में बताया गया और इस ब्लॉग पर पूरा HTML tutorial बताया जाएगा
इस लेख में HTML क्या है के बारे में बताया गया और इस ब्लॉग पर पूरा HTML tutorial बताया जाएगा
- Hypertext दो web pages को आपस मे एक text के अंदर जोड़े रखता है । ताकि जब कोई user उस text के ऊपर क्लिक करे तो वह उसे अगले webpage पर पंहुचा दे। इस प्रकार, Web pages पर उपलब्ध लिंक को hypertext कहा जाता है।
- Markup language किसी भी web page के Structure को बनाने के काम में आती है। Html के अलावा DHTML, XHTML, XML XSLT etc. भी markup language है। परन्तु Html सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली language है।
HTML की मदद से website बन जाने के बाद उस website को दुनिया का कोई भी व्यक्ति internet के जरिये देख सकता है. HTML की खोज Physicist Tim Berners-Lee ने सन 1980 में Geneva में किया था. HTML एक platform-independent language है जिसका इस्तेमाल किसी भी platform में किया जा सकता है जैसे Windows, Linux, Macintosh इत्यादि.
यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताए और facebook page को फॉलो करें
www.facebookpage/mypowerfulguide/