Sunday, January 5, 2020

January 2020 Top Upcoming Smartphones

January 2020 Top Upcoming Smartphones

JANUARY 2020 में लॉन्च होने जा रहे हैं ये धमाकेदार SMARTPHONE 

2020 का आ चुका है और यह साल बहुत ही अच्छा होने वाला है। साल के 1 महीने January में ही एक के बाद एक बड़े Smartphone लॉन्च होने वाले हैं जो New Year की इस Start को और भी खास बनाएंगे। मोबाइल फोन बाजार में साल 2020 को 5G का Year माना जा रहा है। हालांकि, भारत में यह नेटवर्क फिलहाल उपलब्ध नहीं हो लेकिन ये जल्द ही शुरू करने की कोशिशें जारी हैं। अगर आप भी कोई 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि आने वाले कुछ days में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। 

Vivo S1 Pro
Vivo S1 Pro भारत में मिड जनवरी में लॉन्च होगा। कंपनी अपने इंटरनेशनल मॉडल्स भारत में लाएगी। Vivo S1 Pro 6.38 इंच की Full HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा जो इसकी चीनी मॉडल से थोड़ा ही छोटा है। भारतीय वेरिएंट में पंच होल डिस्प्ले होगा इसके अलावा फोन Qualcomm Snapdragon 665 SoC के साथ आ सकता है। माना जा रहा है कि भारत में यह फोन 8 जीबी की रैम के साथ आ सकता है जिसकी कीमत 20,000 रुपए के भीतर होगी।


Realme X50 5G
Realme X50 5G का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट बताई है। इसके अनुसार यह फोन 7 जनवरी को लॉन्च होगा। लॉन्चिंग के साथ ही Realme का यह पहला 5G स्मार्टफोन होगा। यह पहले चीन में लॉन्च होगा जो Snapdragon 765 5G Chipset के साथ आएगा। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा वहीं फ्रंट में डुअल पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 16,000 से 20,000 रुपए के बीच की कीमत में लॉन्च हो सकता है। फोन 6.44 इंच के AMOLED display के साथ आएगा जो 90Hz की रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा।

Honor 9X
Huawei के सब ब्रांड Honor ने भी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस जनवरी में Honor 9X लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह भारत में इस फोन का ग्लोबल वर्जन लाएगी या चीनी वर्जन जो कि Kirin 710F SoC पर चलेगा। इसकी दूसरी खूबियों की बात करें तो यह 6.59-inch Full HD+ LCD डिस्प्ले और नॉच लेस डिजाइन के साथ आएगा। फोन में 6 जीबी रैम और 128 मेमोरी हो सकती है। फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करेगा जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।

Samsung Galaxy A51, Galaxy A71
इस लिस्ट में पहला नाम Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 का है । यह दोनों ही स्मार्टफोन जनवरी में भारत में लॉन्च हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग ने दुनिया में पहले ही पेश कर दिया था। Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 नए लुक में आते हैं और इनमें वाटरड्रॉप नॉच की जगह स्क्रीन के बीच में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं पीछे क्वाड कैमरा मैक्रो लैंस के साथ आतात है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंका का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A51 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले और इनफिनिटी ओ पैनल के साथ आता है वहीं इसमें 2.3 गीगाहर्ट्स का ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6 जीबी रैम के साथ आता है और इसमें 48 मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा सेटअप के अलावा फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy A71 की बात करें तो यह 6.7 इंच के FHD+ डिस्प्ले, 2.2GHz octa-core चिपसेट के अलावा 64MP का क्वाड कैमरा, 32MP का selfie camera और 4,500mAh battery दी गई है जिसे 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।


Xiaomi Mi Note 10
Mi Note 10 के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जो इसे इस कैमरा सेटअप के साथ दुनिया का पहला फोन बनाता है। फोन 6.47 इंच के AMOLED display वॉटरड्रॉप नॉच और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में एंड्रॉयड 9 Pie और MIUI 11 के साथ आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर 8 जीबी रैम और 256 मेमोरी के साथ दिया गया है।