click here and see the head name.
Hello friends क्या आप भी अपने कंप्यूटर में अपने किसी जरुरी Folders या किसी files hide यानि की छुपाना चाहते है जैसा की हम सभी जानते है आज हर कोई अपने निजी जानकारी को छुपाना चाहता है पर क्या करे उनका pc या laptop बहुत से लोग use करते है चाहे वो कोई ऑफिस हो या फिर घर इस वजय से अपने किसी प्राइवेट files को hide करना पड़ता है या छुपाना पड़ता है ऐसे में हमे अगर ये नहीं पता रहता है है की हम अपने कंप्यूटर में किसी files को या किसी फोल्डर को कैसे छुपाये तो हम उस फाइल को नहीं छुपा पते है और उस फाइल को कहा रखे की कोई देखे नहीं ये सोचने लगते है तो friends घबराने की कोई जरुरत नहीं है आपके कंप्यूटर एक ऐसा feature है जिसके माध्यम से आप किसी भी files को छुपा सकते है तो चलिए step by step जानते है की हम अपने कंप्यूटर में किसी file ya folder hide कैसे करते है और फिर उसको कैसे show करते है।
Computer Me File Ya Folder Hide Kaise Kare
friends कंप्यूटर में किसी भी folder ya file hide करना बहुत आसान काम है आप अपने कंप्यूटर में किसी भी file ya folder hide सिर्फ एक मिनट में कर सकते है इसके लिए अपने उस folder या file के ऊपर mouse के right click करना है जिसमे सबसे निचे properties का option दिखाई देता है जिसपे आपको click करना है click करने के बाद कुछ इस तरह दिखाई देता है।
folder hide kaise kare
अब इसमे निचे Hidden को को select करना है और apply पर click करने के बाद Ok कर देना है जिसके बाद आपका file ya folder पूर्ण रूप से तो अभी hide नहीं होता इसके आलावा आपको अपने कंप्यूटर के control panel open करना है।
control panel
और उसमे मौजूद folder options को open करना है जैसे ही आप folder options को open करते है तो आपके सामने कुछ इस प्रकार के बिकल्प मिलते है।
folder options in control panel
अब आपको इसमे मौजूद don’t show hidden files folders or drives पर tick करना है और अब apply करने के बाद Ok बटन पर click करना है और अब आप देख पाएंगे की आपकी file ya folder hide हो चूका होगा इस तरह से आप अपने किसी भी file ya folder hide कर सकते है।
friends अब हमे जरुरत पड़ती है की इस file या folder को show कैसे करे तो friends ये बहुत आसान काम इसको भी ठीक इसके उल्टा process करके कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने control panel में मौजूद folder options को open करना है और जब आप hide करने के लिए don’t show hidden files folders or drives पर tick करके hide किया था अब आपको इसके निचे show hidden files folders or drives पर tick करके apply करने के बाद ok बटन पर click करना है और अब वह folder दिखने लगता है पर अभी वो folder धुधला दिखता है अब आपको उस folder या फाइल पर Right click करना है और और फिर से properties पर click करना है और Hidden को untick करना है और apply करने के बाद Ok कर देना अब आपका फाइल या folder साफ साफ दिखने लगता है।
Click here use in html dropdown menu and details tag