Friday, March 20, 2020

आखिर क्या है ‘जनता कर्फ्यू’?



आखिर क्या है जनता कर्फ्यू?



अभी तक देशभर के लोगों ने कर्फ्यू शब्द कई बार सुना होगा. क्योंकि देश के कई राज्यों में कभी न कभी इसे लगाया जाता है. जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगना आम बात है. लेकिन पीएम मोदी ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल किया. अब ये जानना जरूरी है कि जनता कर्फ्यू आखिर होता क्या है?


जनता कर्फ्यू को हम कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि ये कर्फ्यू जनता का खुद पर लगाया गया एक प्रतिबंध है. यानी इसके लिए पुलिस या सुरक्षाबलों की तरफ से कोई भी पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. लोग खुद ही अपने काम टालेंगे और बाहर निकलने से बचेंगे. सोसाइटी में भी निकलने से बचेंगे. हालांकि जो लोक आवश्यक सेवाओं में हैं वो घर से काम के लिए निकल सकते हैं. लेकिन ट्रांसपोर्ट पर असर पड़ सकता है. 

कौन लोग निकल सकते हैं बाहर?

जनता कर्फ्यू के दौरान वैसे तो काफी जरूरी काम पड़ने पर कोई भी बाहर निकल सकता है, लेकिन इस दौरान कुछ लोगों को खुद पीएम मोदी ने अपनी सेवाओं में बने रहने की अपील की है. पीएम मोदी ने खासतौर पर डॉक्टरों, सफाईकर्मियों और मीडियाकर्मियों का जिक्र किया. मतलब जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसी सेवाएं देने वाले लोगों को घर से निकलना होगा.

क्या होता है असली कर्फ्यू?

अब आपको समझाते हैं कि असली कर्फ्यू और जनता कर्फ्यू में क्या अंतर होता है? कर्फ्यू में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है. इस दौरान पहले धारा 144 लगाई जाती है और बाद में इसे कर्फ्यू में तब्दील कर दिया जाता है. कर्फ्यू वाले हालात तब बनते हैं जब कानून व्यवस्था पर गंभीर संकट हो. ऐसे हालात दंगों के वक्त, शहर या कस्बे के हालात काफी ज्यादा बिगड़ जाने पर या फिर इमरजेंसी के वक्त होते हैं. इस दौरान किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाता है. इसके आदेश मिजिस्ट्रेट की तरफ से जारी किए जाते हैं. हालांकि कर्फ्यू जैसे हालात में भी छात्रों की परीक्षा, शवयात्रा, शादी जैसी जरूरी चीजों पर ढील दी जाती है.
लेकिन जनता कर्फ्यू में ऐसी कोई भी पाबंदी नहीं होती है. इसमें सिर्फ जनता की ये जिम्मेदारी है कि वो खुद को और अपने पूरे परिवार को घर से बाहर जाने से रोकें. इसीलिए इसका पालन करना काफी आसान है और कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए सरकार की तरफ से उठाया गया एक कदम है.


माय गाइड की team आप सब लोगो से यही कहता है की आप सब मास्क का use करे घर मे sentizer का use करे अच्छे से हाथो को धोए भीड़भाड़ जगहो पर ना रहे और अगर कोरोना वाइरस का लक्षण दिखाई दी तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे और चीनी समान तो बिल्कुल ना छुए और चीनी समान ही नही बाहर का समान बिल्कुल ना 
छुए । जाते जाते यह जरूर कहूंगा इस पोस्ट को शेयर करें Email पर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook पर इस पोस्ट को शेयर करें Twitter पर इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp पर इस पोस्ट को share करे जिससे सभी को कोरोना के बारे मे मालूम हो सके । 

धन्यवाद