Saturday, February 29, 2020

Ms Word में Insert Tab के Groups का प्रयोग

Ms Word में Insert Tab के Groups का प्रयोग 

Hello दोस्तों मै आज इस लेख में ms word के insert tab का प्रयोग बताऊँगा आप इस लेख को पूरा पढ़े और कॉमेंट करके बताए की यह लेख कैसा लगा।
Insert Tab में कुल 7 Group होते है. इन्हे आप नीचे  दिखाए गए image में देख सकते है. इन Groups का नाम  PagesTablesIllustrationsLinksHeader & FooterText और Symbols है. अब आप Insert Tab के Groups को आप  समझ गए होंगे 
Insert Tab

Pages Group में तीन option होती है. जिनका नाम क्रमश: Cover PageBlank Page, और Page Break है. 
Pages

इनके द्वारा Document में Cover Page बनाए जाते है. Cover Page के Designs बने बनाए होते है. इनमें से अपनी पसंद का Cover चुनकर Document में Insert किए जाते है. Blank Page के द्वारा Cursor के स्थान से Page को खाली छोडा जाता है. और Page Break का उपयोग Current Position से नया Page शुरू करने के लिए किया जाता है.
आप इसे भी पढ़े:-

Table:- 

Tables  
 टेबल ग्रुप केवल ग्रुप के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट फाइल में table insert  कर सकते हैं आप अपने मनपसंद जैसा चाहें उसी तरह का टेबल खींच सकते हैं और टेबल की डिजाइन कर सकते हैं आप यहां से टेबल की formatting   कर सकते हैं.   जब आप टेबल खींचते हैं या टेबल क्रिएट करते हैं तो tab बटन के अंतर्गत  Design , layout, contextual टैब दिखाई देता है आप  आप  डिजाइन और लेआउट द्वारा टेबल को मनपसंद बना सकते हैं।

Illustrations



illustraions

Illustrations Group में उपलब्ध Commands का इस्तेमाल Word Documents में Graphics Insert करने के लिए किया जाता है. आप Illustrations Group में उपलब्ध Commands के द्वारा अलग-अलग प्रकार के Graphics डॉक्युमेंट्स में Insert कर सकते है. आप Pictures, Clip Art, Ready-made Shapes, Charts आदि का उपयोग Documents में कर सकते है.

Link

Links

Links Group में उपलब्ध Commands का इस्तेमाल Word Documents में Links Insert करने के लिए किया जाता है. आप Word Documents में तीन प्रकार की Links Insert कर सकते है. साधारण Links (Hyperlink), दूसरी Bookmark Link, और तीसरी लिंक Cross-reference होती है.

Header & Footer


Header & Footer

Header & Footer Group में उपलब्ध Commands का इस्तेमाल Documents में Header और Footer Insert करने के लिए किया जाता है. आप Header & Footer के रूप में Document Title, Date, Page No, आदि चीजें डाल सकते है. आप चाहे तो अपना खुद का नाम भी Header & Footer में Insert कर सकते है.

Text


Text

Text Group में उपलब्ध Commands के द्वारा Word Documents में अलग-अलग प्रकार का Text Insert किया जा सकता है. आप Text Box, WordArt, Drop Cap आदि Text Styles इन Commands के द्वारा Apply कर सकते है.

Symbols


Symbols

Symbols Group में दो Commands होती है. पहली Command Equation के द्वारा गणितीय समीकरण Word Documents में Insert किए जाते है. और दूसरी Command Symbol के द्वारा Ready-made Symbols को Insert करने के लिए किया जाता है.
माय गाइड Team को उम्मीद है कि आप इस लेख को पढने के बाद बहुत आसानी से Insert Tab को इस्तेमाल कर पाएंगे. और यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.
Please Follow My facebook page:-
माय गाइड आपके शिक्षा की कदर करता हैं आपको इस लेख को पढ़ने के बाद ms word पर work करना आसान हुआ या नही कॉमेंट करके जरूर बताए 

 धन्यवाद 











Friday, February 28, 2020

Ms Word Home Tab in Hindi



Ms Word Home Tab के Groups और उसके अंदर के ऑप्शन का Use.

इस ब्लॉग में आपको computer tips & tricks ,tech knowledge, education realated बताया जाता हैं

दोस्तों मै निखिल सिंह आपके लिए फिर से लाया हूँ एक नया लेख आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े और feedback जरूर दे....


MS Word कि Home Tab में कुल 5 Group होते है. इन्हे आप Image में देख सकते है. 

HOME TAB GROUP

इन Groups का नाम Clipboard, Font, Paragraph, Styles और Editing है. अब हम Home Tab के Groups को विस्तारपूर्वक समझेंगे तो  आगे बढ़ते हैं। 

Clipboard

CLIPBOARD

Clipboard एक Volatile Storage होती है. जिसमे आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को कही Paste नही करते है. तब तक वह Data Clipboard में ही रहता है. जब आपका System बंद हो जाता है, तो Clipboard में Save Data भी अपने आप Empty हो जाता है. इसलिए जब तक आपका System चालु रहता है. तब तक ही आप Clipboard में Save Data को Use कर सकते है.

Font

FONT

Font Group में उपलब्ध Commands के जरीए आप Text की Formatting करते है. इसमें आपको Font Family, Font Size, Font Style आदि को Change करने के लिए Commands दी होती है. इन Commands के जरीए आप किसी भी MS Word Document को अपने हिसाब से set कर सकते है.

Paragraph

PARAGRAPH 

इस Group में Paragraph को Set करने से संबंधित Commands होती है. इनके द्वारा आप Paragraph का Indent, Lines के बीच की ऊँचाई (Space), Alignment आदि को Set कर सकते है. इसके अलावा आप List, Sorting, Text में Border, Shadings भी लगा सकते है.

Styles

STYLE

इस Command के द्वारा Documents में Styles को लगाया जाता है. Styles Command में कुछ बनी बनाई Document Styles होती है. इनमें पहले से ही Font, Font Size, Font Color, Headings आदि Set होते है.

Editing

EDITING

Edit Group में 3 Commands होती है. Find Command के द्वारा MS Word Document में उपलब्ध किसी शब्द/वाक्य विशेष को खोजा जाता है. Replace Command से आप MS Word Document में उपलब्ध किसी भी शब्द के स्थान पर कोई दूसरा शब्द लिख सकते है. आपको सिर्फ एक ही बार शब्द बदलना पडता है, और उस शब्द की जगह पर दूसरा शब्द लिख जाता है. और Select Command के द्वार Document में उपलब्ध Text को एक साथ Select किया जा सकता है.




दोस्तों मुझे आशा हैं की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर कोई त्रुटि हो गयी हो तो आप कॉमेंट करके जरूर बताए और इस लेख को आप share जरूर करें

please follow facebook page
www.facebook.com/mypowerfulguide/




धन्यवाद 

Wednesday, February 26, 2020

MS. WORD FILE TAB क्या है? इसका प्रयोग क्या हैं, File Tab की पूरी जानकारी

इस ब्लॉग में कंप्यूटर,टेक्नॉलॉजी,online,से सम्बन्धित जानकारी दी जाती हैं

MS. WORD FILE TAB क्या है? इसका प्रयोग क्या हैं, File Tab की पूरी जानकारी

hello दोस्तों मै आपका दोस्त निखिल आपके लिए एक नए ब्लॉग के साथ आया हूँ और इस ब्लॉग में ms. word के file tab के सारे option को बताया गया हैं और यह ब्लॉग पूरा पढ़िए और ब्लॉग कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताए.

Ms Word Window


New:- (Ctrl+N)--- इस Option का इस्तेमाल नई file खोलने के लिए करते हैं।

New

Open:- (Ctrl+O)--- इसआप्शन से Save की हुई फ़ाइल को खोल सकते हैं। यानि जो फ़ाइल आपने पहले ही किसी नाम से बना राखी है। उस फ़ाइल को दोबारा खोलने के लिए इस आप्शन पर click करने से नीचे दिखाया गया डायलॉग बॉक्स दिखायेगा।
Open Option

नीचे window में फाइलों के नाम दिखाई देंगे उन फाइलों में किसी एक को select करके open button पर क्लिक करें। या फिर उस नाम पर Double click करें। या फिर फ़ाइल नाम के बॉक्स में उस फ़ाइल का नाम लिख कर Open button पर क्लिक करें जिसको खोलना है। 
File of Type के Drop down list से जिस प्रकार की फ़ाइल खोलनी है उसे सेलेक्ट करें। और अगर हर प्रकार की फ़ाइल के नाम को Window में देखना चाहते हैं। तो उसी drop down list से All file select करें।

Save:- (Ctrl+S)---खुली हुई फ़ाइल को save करने के लिए इस option का इस्तेमाल करते हैं।
Save

नोट- अगर फ़ाइल नई है तो Save पर Click करते ही Dialog box खुलेगा। Look in के Drop Down list से उस ड्राइव या डायरेक्टरी को Select करें जिसमे फ़ाइल save करनी है। उसके बाद फ़ाइल नाम के बॉक्स में नया नाम लिखें। और save as type के drop down list से उस अंदाज़ को सेलेक्ट करें जिस प्रकार की फ़ाइल बनानी है। इसके बाद save पर click करें फ़ाइल Save हो जायेगी।

Save As:- (Ctrl+Alt+S)--खुली हुई फ़ाइल की कॉपी किसी दुसरे नाम से तैयार कर सकते हैं। नयी बन्ने वाली फ़ाइल खुल जायेगी। और पुराणी फ़ाइल बंद हो जायेगी। और इस option के द्वारा Internet (HTML) की फ़ाइल बनाकर save कर सकते है। 
Save As


Print:-   इस Option का Use तैयार किए गए डॉक्युमेंट को प्रिंट करने के काम में आता हैं

Print



Share---इस option के द्वारा हम बनाएँ गए Document को share करते हैं email, आउटलुक etc.

Share


Close(Ctrl+F4)---खुली हुई फ़ाइल को बंद करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।
नोट- अगर खुली हुई फ़ाइल में किसी प्रकार का बदलाव किया गया है। तो इसे बंद करते समय Computer Seve करने के लिए Yes\No का आप्शन दिखायेगा। yes करने से किया गया बदलाव save हो जायेगा। और No करने से बिना save करे पुराने रूप में ही बंद हो जायेगी।


Close




दोस्तों यदि आपको मेरी यह ms word क्या हैं ? file tab का प्रयोग क्या हैं, file tab की पूरी जानकारी 
कैसे सीखे हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook,Twitter इत्यादि पर जरुर share कीजिये.


मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को ms word क्या हैं ? file tab का प्रयोग क्या हैं, file tab की पूरी जानकारी  के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को ms word क्या हैं ? file tab का प्रयोग क्या हैं, file tab की पूरी जानकारी  के बारे में समझ आ गया होगा
यदि आपके मन में इस article (ms word क्या हैं ? file tab का प्रयोग क्या हैं, file tab की पूरी जानकारी ) को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
और हमारे facebook page को फॉलो करें 

        धन्यवाद 














Monday, February 24, 2020

Introduction Of Microsoft Word । माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या हैं । ms word क्या हैं । ms word in hindi.

Introduction Of Microsoft Word । माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या हैं । ms word क्या हैं । ms word in hindi.


Microsoft Word एक बहुत ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला commercial word processor software है. इसे Microsoft ने design किया है. 
इसे सबसे पहली बार सन 1983 में launch किया गया था और उसके बाद इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी की इसे बहुत बार revise किया गया. Microsoft Word अब दोनों Windows और Macintosh operating systems में मौजूद है.
Microsoft Word को सामान्य भाषा में Word या MS Word कहा जाता है.
सबसे पहला version Microsoft Word का Charles Simonyi और Richard Brodie ने बनाया (develop) था, जो की पहले Xerox के programmers थे. उन्हें Bill Gates और Paul Allen ने सन 1981 में hire किया था.
पहला Word version, Word 1.0, को October 1983 में release किया गया Xenix और MS-DOS के लिए. इसके बाद से धीरे धीरे इसमें कई बदलाव आये और users के जरुरत के अनुसार इसे भी उस हिसाब से डेवेलोप किया गया.


Microsoft Word Layout



Title Bar :- यह Windows के सबसे ऊपरी भाग में एक पट्टीनुमा आकृति होती है। जिस पर Document  का नाम दिखाई देता है।

Control Button :- Title Bar के दांयी ओर एक बाॅक्स दिखाई देता है जिसे Control Button कहते हैं इसमें तीन बटन होते हैं।
Minimize/Maximize/Restore Down/Close

Minimize :- इस बटन को क्लिक करने पर विण्डो छोटे आकार में टास्कबार पर आ जाती है जिससे डेस्कटाॅप पर ज्यादा जगह नहीं होती तथा हम डेस्कटाॅप पर अन्य प्रोग्राम भी रन कर सकते हैं।
Maximize/Restore Down:- इस बटन को दबाने पर यह विण्डो को अधिकतम आकार में खोल देता है। तथा रिस्टोर बटन दबाने पर यह विण्डो को मध्यम आकार में खोल देता है इस स्थिति में हम इसे मूव करा सकते हैं तथा इसकी साइज को चेन्ज कर सकते हैं।
Close :- यह बटन खुली हुई विण्डो को बन्द करने का कार्य करता है।

Ribbon:-

रिबन पहले के वर्जन के मेनू और टूलबार की जगह में आया हैं। इसमें विशिष्‍ट टास्‍क से संबंधित कमांडस् को ब्राउज़ करने के लिए Tab होते है। इसके आगे यह Tab ग्रुप में कई भागों में विभाजित होते हैं।

हम इस रिबन को Hide भी कर सकते है, इसके लिए इस रिबन पर कहीं भी राइट क्लिक कर Minimize the Ribbon button पर राइट क्लिक करें या फिर राइड साइड के Minimize the Ribbon (Ctrl+F1) बटन पर क्लिक करें। रिबन को हाइड करने पर आपको काम करने के लिए अधिक स्‍पेस मिलती है। रिबन को फिर से अनहाइड करने के लिए Expand the Ribbon (Ctrl+F1) बटन पर क्लिक करें।
RIBBON 

Menu Bar :- यह टाइटल बार के नीचे एक पट्टीनुमा आकृति होती है जिसमें एप्लीकेशन विण्डो को नियन्त्रित करने वाले मेन्यु होते हैं। प्रत्येक मेन्यु में अलग अलग कमाण्ड होती है। जिनके द्वारा एप्लीकेशन विण्डो में कार्य किया जाता है किसी भी मैन्यु को खोलने के लिए उस पर माउस द्वारा क्लिक किया जाता है तथा की बोर्ड के अल्ट के साथ मैन्यु के नाम का वह अक्षर जिसके नीचे अण्डरलाइन होती है वह की दबाई जाती है तो मैन्यु खुल जाती है ।


ToolBar :- यह बार मेन्यु बार के नीचे होती है तथा इस बार में कमाण्ड आइकन के रूप में दिखाई देते हैं जिन्हें टूल्स कहते हैं ये किसी कमाण्ड के शार्टकट होते हैं

ScroolBar :- स्क्राल बार पेज को उपर तथा नीचे दांये तथा बांये करने के लिए प्रयोग में ली जाती है यह दो प्रकार की होती है
      Horizentol:- दांये से बांये (क्षैतिजिय)
      Vertical:- उपर से नीचे (उध्र्वाधर)



Status Bar :- यह बार विण्डो के सबसे निचले भाग में होती है तथा यह कर्सर की स्थिति व प्रोग्राम से संबंधित अवयवों की जानकारी देती है।


RULER:-


Ruler bar MS Word में दो तरफ होती है. पहली text area के बिल्कुल ऊपर होती है तथा दूसरी text area के बांये तरफ होती है. इससे हमें page margin का पता चलता है.




ZOOM SLIDE:-

Zoom Slide Ms Word में Document को Zoom करने या zoom घटाने के लिए होता हैं 


Text Area


Text Area MS Word का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Word विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे document text को लिखा जाता है.




दोस्तों यदि आपको मेरी यह Introduction Microsoft Word कैसे सीखे हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook,Twitter इत्यादि पर जरुर share कीजिये.



मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को What is Microsoft Word in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Microsoft Word क्या है के बारे में समझ आ गया होगा
यदि आपके मन में इस article (MS Word in hindi) को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.








Thursday, February 13, 2020

HTML क्या है?

HTML क्या है?
इस लेख में HTML क्या है के बारे में बताया गया और इस ब्लॉग पर पूरा HTML tutorial बताया जाएगा 




HTML  एक Markup language है। जिसे Hypertext markup language कहा जाता है। Html Web pages बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है । Html language का use करके हम Browser को यह समझाते है कि, हमारे Webpage की information user को कैसी दिखनी चाहिए। आप अभी जिस Website को पढ़ रहे है इसका भी Structure Html language के इस्तेमाल से ही किया गया है। Hypertext और markup यह दो अलग शब्द है, जिनकी परिभाषा कुछ इस प्रकार है।
  • Hypertext दो web pages को आपस मे एक text के अंदर जोड़े रखता है । ताकि जब कोई user उस text  के ऊपर क्लिक करे तो वह उसे अगले webpage पर पंहुचा दे। इस प्रकार, Web pages पर उपलब्ध लिंक को hypertext कहा जाता है।
  • Markup language किसी भी web page के Structure को बनाने के काम में आती है। Html के अलावा DHTML, XHTML, XML XSLT etc. भी markup language है। परन्तु Html सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली language है।

HTML का इतिहास 


HTML की मदद से website बन जाने के बाद उस website को दुनिया का कोई भी व्यक्ति internet के जरिये देख सकता है. HTML की खोज Physicist Tim Berners-Lee ने सन 1980 में Geneva में किया था. HTML एक platform-independent language है जिसका इस्तेमाल किसी भी platform में किया जा सकता है जैसे Windows, Linux, Macintosh इत्यादि.




यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताए और facebook page को फॉलो करें 
www.facebookpage/mypowerfulguide/