train live status कैसे देखे?
कई बार जब हम ट्रेन से सफ़र करते है या करना होता है तो हम सभी चाहते है की Mobile से ही Train की Current Location का पता लगा लें.
लेकिन ऐसे में हमें railway का software मोबाइल में होना चाहिए जिससे train का live status पता कर सके. यदि आपके पास railway का software नहीं है तो निराश होने की जरुरत नहीं है.
train live status देखने के तरीके
train के status को देखने के लिए 3 तरीके है, जिससे आप train के location का पता लगा सकते है.
Dail 139 -
यदि आप के पास smartphone नहीं नहीं तो भी अपने समान्य फ़ोन से ही 139 पर कॉल करके भी live train status का पता कर सकते है.
National Train Enquery System
Train के live location को जानने के लिए आप सबसे बढ़िया और बेहतर तरीका है, railway की train location की साईट जिसका नाम है, National Train Enquery System.
इस website से आप किसी भी train का train schedule, cancelled train, reschedeuled, diverted train का पता बढ़ी ही आसानी से लगा सकते है.
Whatsapp से Live TRAIN Running status कैसे पता करें ?
अब आप अपने लोकप्रिय mobile app whatsapp से भी Live Train Status Check कर सकते है. चलिए आपको बताते है की यह कैसे करते है.
whatsapp से train live status को देखने के लिए आपको सबसे पहले एक नंबर 7349389104 को अपने कांटेक्ट में सेव करें. और उस कांटेक्ट का नाम live train status रख लें.
अब आप अपने whatsapp से इस सेव किये गए नंबर पर train नंबर को सेंड कर दीजिये कुछ ही सेकंड में train का live status आपके मोबाइल पर आ जायेगा.
National Train Enquery System से train का live status कैसे देखे?
- सबसे पहले तो आपको इस वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- अब इसमे आप Enter train name/No के बॉक्स में उस train का नाम या नंबर को टाइप करें जिसका status या location का पता करना है.
- इसके बाद आप enter key को दबा दे. ऐसा करते ही आप को आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर उस train की location की सही जानकरी का पता लग जायेगा.
1-train schedule
यहाँ आपको train schedule टैब दिखेगा, आप इस टैब के द्वरा किसी भी train का schedule का पता लगा सकते है.
2-Train Cancelled
इस टैब के द्वारा आप सभी कैंसिल हुए train की जानकरी को प्राप्त कर सकते है.
3-Reschedule
इस टैब के द्वारा आपको जितनी भी train reschedule हुई होंगी उनकी जानकारी ले सकते है.
4-Diverted
इस टैब के द्वारा आप उन train की जानकारी प्राप्त कर सकते है जिनका रूट बदल दिया गया हो.
ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे? या train की current status को map पर कैसे देखे?
यदि आप किसी train के live status को माप पर देखना चाहते है तो इसी वेबसाइट पर आपको एक ir Train Traker लिंक button मिलेगा.
जैसे आप इस पर click करेंगे वैसे आप एक नए page पर चले जायेंगे और वहा पर आपको एक Train No/ Name लिखा मिलेगा.
वहा पर उस बॉक्स में जिस train का नाम या नंबर डालेंगे उस train का रूट और location आपको map पर शो हो जायेगा.
Conclusion
train से सफ़र करना काफी सस्ता होता है इसीलिए जिन लोगो को यात्रा करना होता है उनमे से अधिकांश लोग train से ही सफ़र करते है. अब ऐसे मैं यह जानना बहुत ही जरुरी है की आपके train की live location या status क्या है.
train कब तक किस स्टेशन तक पहुचेगी. यह जानने के लिए आप online method जिससे आप किसी भी train का live location का पता कर सकते है.
मुझे उम्मीद है की आज का यह पोस्ट train live status कैसे देखे? आप लोगो को जरुर पसंद आया होगा. इसे आप अपने मित्रो के साथ facebook, twitter, googleplus पर जरुर शेयर करें. ताकि वे लोग भी यात्रा करते समय या जरुरत के समय train का live status पता कर सके.
Excellent info
ReplyDeletetrain running status